वंदना शर्मा ने रचा विश्व कीर्तिमान
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन 30 जून। शर्मा परिवार ने फिर बढ़ाया झालरापाटन का मान। एक ही परिवार से चार विश्व कीर्तिमान। चारों ही इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (affiliated by Asia book of world Records) मैं दर्ज । इस बार शर्मा परिवार की बहू वंदना शर्मा ने मैक्सिमम स्टेप अप एंड स्टेप डाउन इन 1 मिनट 128 बार करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। वंदना राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमली में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं । वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में वंदना शर्मा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की । हालांकि सरकारी नौकरी में होने के कारण समय कम मिल पाता है किंतु यदि इरादे मजबूत हो तो कामयाबी मिल ही जाती है बशर्ते पूरी लगन के साथ कार्य किया जाए । उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की । पहले वजन कम किया । जिसमें करीब डेढ़ साल लगा । इस डेढ़ साल में इन्होंने 40 किलोग्राम वजन कम किया। वह भी बिना जिम ज्वाइन किए घर पर । हां , एक्सरसाइज और पैदल चलना इनके प्रतिदिन के शिड्यूल में शामिल है। फिर बारी अभ्यास की थी । प्रतिदिन स्टेप अप एंड स्टेप डाउन । इसी की प्रैक्टिस की तभी यह रिकॉर्ड बनना संभव हुआ । इसका श्रेय मैं अपने पति को देती हूं जिन्होंने रिकॉर्ड बनाने में मेरा साथ दिया ।कहते हैं हर कामयाब पुरुष के पीछे किसी महिला का हाथ होता है लेकिन मेरी इस कामयाबी के पीछे मेरे पति का हाथ है।
इनके पति पवन शर्मा इससे पूर्व 1 मिनट में बास्केटबॉल से 296 बार ड्रिबलिंग करके रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा चुके हैं।
बेटे नक्षत्र शर्मा ने गत वर्ष मेमोरी केटेगरी में स्क्वायर रूट 2 की वैल्यू के 6210 डिजिट याद करके रिकॉल कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था । पिछले महीने राईट हैंड की इंडेक्स फिंगर पर 2 मिनट 15 सेकंड तथा 28 मिली सेकंड तक फुटबॉल घुमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस प्रकार इस परिवार के नाम चार विश्व कीर्तिमान दर्ज है।
परिवार के मुखिया रिटायर्ड प्रधानाध्यापक नंदकिशोर शर्मा बताते हैं कि बड़ी खुशी होती है जब बच्चों को सफलता मिलती है यह शर्मा परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे झालरापाटन के लिए गौरव की बात है। वंदना के पिता रिटायर्ड नायब तहसीलदार भगवती प्रसाद शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया की मेरी बेटी तथा उसके परिवार वाले विश्व के उन चुनिंदा बिरले लोगों में से हैं। जो अपनी खास पहचान रखते हैं। हमें उन पर नाज है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें