कोविड टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालावाड़ 21 जून। पंचायत समिति झालरापाटन की गाम पंचायत रूपारेल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र का जिला कलक्टर हरि मोहन मीना एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी द्वारा निरीक्षण किया गया।
पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला ने ग्राम पंचायत खानपुरिया, कलमण्डीकला, सलोतिया ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को टीके लगाने के लिए समझाइश की। वहीं उपखण्ड अधिकारी असनावर रतनलाल योगी ने ग्राम खजुरिया में लोगों को टीके लगवाने के लिए समझाइश की। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सलोतिया एवं दुर्गपुरा के वैक्सीन सेन्टर का तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह ने निरीक्षण किया। वहीं विकास अधिकारी झालरापाटन हेमन्त सिंह ने ग्राम पंचायत रूपारेल, अकतासा, जूनाखेड़ा, असनावर में कोविड टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें