नियमानुसार कार्यवाही कर अवैध अतिक्रमण हटाया

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़ 17 जून। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट हरिमोहन मीना द्वारा राजकीय सिवायचक, चारागाह एवं तालाब की भूमियों पर हो रहे अतिक्रमणों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर अतिक्रमणों को हटाए जाने के निर्देशों की पालना में गुरूवार को झालावाड़ में खाता सरकार की भूमि खसरा नम्बर 1530 किस्म गैर मुम्कीन पाल पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए पक्के कमरों के निर्माण को उपखण्ड मजिस्टेªट झालावाड़ मुहम्मद जुनैद के निर्देशन में तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह एवं नगर परिषद् आयुक्त कमलेश मीणा द्वारा नियमानुसार हटवाया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम