भेड़ निष्क्रमण के संबंध में बैठक आयोजित

राज की बातें / विजय शर्मा :

झालावाड़ 22 जून। जिला स्तरीय भेड निष्क्रमण की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता मे मिनी सचिवालय के सभागार मे आयोजित की गई।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डॉ. राजेष मेहता ने गत वर्ष हुए भेड़ निष्क्रमण का संक्षिप्त विवरण देते हुए इस वर्ष के भेड निष्क्रमण को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए विभागीय तैयारी के विषय मे अवगत कराया। भेड निष्क्रमण कार्य अर्न्तराज्यीय होने के कारण भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप भेड पालकों को प्रदेष के प्रवेष स्थान पर स्थापित चैक पोस्ट पर नियमानुसार स्वास्थ जांच के लिए चिकित्सा विभाग को विषेष तौर पर निर्देषित किया गया है।

भेड निष्क्रमण को शान्ति पूर्ण ढंग से संचालित करने हेतु पशुपालन विभाग को उनके दंग मालिकों के सम्पर्क में रहते हुए रूट के बीच मे अनावष्यक विश्राम को नहीं देने के लिए निर्देषित किया। संयुक्त निदेषक द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से भेड निष्क्रमण को शान्तिपूर्ण एवं सुगमता से संचालित करने का आग्रह किया। अखिल भारतीय रायका रेबारी (देवासी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मेघराज रायका को लिखित समस्याओं का यथासम्भव समाधान करने हेतु आष्वस्त किया गया। अन्त मे संयुक्त निदेषक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप