जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित
राज की बातें / जयन्त पोरवाल:
झालावाड़ 17 जून। जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई हरि मोहन मीना की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
जिला कलक्टर द्वारा बैठक में निर्देश दिए कि ऐसे बालक-बालिका जिनके माता-पिता दोनो की मृत्यु कोविड-19/कोविड महामारी के दौरान हो चुकी है एवं ऐसे बच्चे जिनके माता अथवा पिता की मृत्यु माह मार्च 2020 के पश्चात् कोविड-19 से हुई है उनकी सूचना पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से सम्बन्धित ब्लॉक के विकास अधिकारी द्वारा एकत्रित की जाकर जिला स्तर पर प्रेषित की जाए। साथ ही चिकित्सा विभाग के माध्यम से भी ऐसे अनाथ/असहाय बालकों का डाटा उपलब्ध करवाया जाए जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई है ताकि ऐसे बालको को लाभान्वित किया जा सके। जिला कलक्टर ने बालश्रम रोकथाम हेतु पुलिस विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना द्वारा बताया गया कि कोराना महामारी के दौरान माह मार्च 2020 के पश्चात् अनाथ/असहाय बालक/बालिकाओं का डाटा बाल स्वराज पोर्टल पर अद्यतन किया जा रहा है। ऐसे बालकों की सूचना बाल कल्याण समिति एवं चाईल्ड निःशुल्क हेल्पलाईन 1098 पर दें ताकि ऐसे बालकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके।
उक्त बैठक मे जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी.टी., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, श्रम कल्याण अधिकारी शंकरलाल, राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक उदयसिंह अवाना, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह हाड़ा, मानव तस्करी यूनिट प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, अति. जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज मीना एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें