जिला कलक्टर ने झालरापाटन क्रय-विक्रय सहकारी समिति का किया निरीक्षण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल :
झालावाड़ 19 जून। जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने शनिवार को झालरापाटन क्रय विक्रय सहकारी समिति तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति कलमण्डी कला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषि आदान से संबंधित खाद व बीज स्टॉक व मांग की जानकारी केन्द्रीय बैंक अधिशासी अधिकारी रामविलास मीणा से प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने समिति के खाद व बीज गोदाम का भी अवलोकन किया। उन्होंने कलमण्डीकला समिति के गोदाम के जीर्ण शीर्ण होने एवं समिति का कार्यालय झालावाड़ से संचालित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति का कार्यालय झालावाड़ के स्थान पर कलमण्डी कला में संचालित करने के निर्देश दिए।
कलमण्डीकला सहकारी समिति के व्यवस्थापक अमित शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष किसानों को समिति द्वारा एक करोड़ छः लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है जिससे 396 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। झालरापाटन समिति व्यवस्थापक दयाल शर्मा द्वारा जिला कलक्टर को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं होने के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर उप निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चन्द मीणा ने जानकारी दी कि आईपीएल की खाद की रैक एक-दो दिवस में कोटा लगेगी जिसमें से झालावाड़ जिले को प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किसानों को डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। वहीं जुलाई माह में किसानों की आवश्यकतानुसार यूरिया खाद की आपूर्ति करने की जानकारी उनके द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान उप रजिस्ट्रार कार्यालय के निरीक्षक शिवचरण विजय भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें