टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की लिया जायजा
राज की बातें / जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन 22 जून। पंचायत समिति झालरापाटन एवं बकानी की ग्राम पंचायतों में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत किशनपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद ने पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत खुशहालपुरा, आगरिया, तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह ने ग्राम पंचायत रूण्डलाव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया।
सुपरवाईजरी अधिकारी गौरीशंकर मीना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधनपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावर, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गागरोन व कोलाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गपुरा में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। वहीं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रटलाई का, नायब तहसीलदार बकानी सत्यनारायण गुप्ता ने ग्राम पंचायत नानौर में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें