जनवरी का पोषाहार अभीतक नही हुआ वितरित पार्षद ने जताई नाराजगी
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन 17 जून । झालरापाटन आंगनवाड़ी में जो पोषाहार जवनरी में वितरित होना था वह जून तक वितरण नही किये जाने पर पार्षद पंकज वैष्णव ने नाराजगी जताई। पार्षद ने बताया कि आज क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तो पता चला कि आंगनबाड़ी में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों को मिलने वाला पोषाहार जो जनवरी में वितरित होना था वो आधा जून बीत जाने पर भी वितरित नही किया गया। पार्षद द्वारा पूछे जाने पर इस देरी का कारण पोषाहार के आवंटन में देरी बताया गया और पोषाहार की दाल भी करीब 7 कट्टे जिनकी वैधता अवधि समाप्त हुए करीब डेढ़ महीने बीत चुका ऐसे में भी पोषाहार आंगनबाड़ी में रखा हुआ है उसका वितरण नही हो पा रहा है। निरीक्षण में भैरूपुरा स्तिथ आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की संख्या 13, धात्रीयो की संख्या 18, 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 44 और 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 25 रजिस्टर में दर्ज मिली। पंजीकृत बच्चों में बालक-बालिका दोनो की संख्या शामिल है। आंगनवाड़ी केंद्र पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक सहयोगिनी उपस्थित मिली जबकि सुपरवाइजर ने स्टाफ की संख्या कुल तीन बताई। आंगनबाड़ी केंद्र पर बिजली के खुले पड़े तार से फंखा चलाने जैसी स्तिथि से पार्षद ने सुपरवाइजर को अवगत कराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें