सरपंच एवं वार्ड पंच तन, मन से शत् प्रतिशत कराएं टीकाकरण

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़ 21 जून। बकानी पंचायत समिति की सभी 25 ग्राम पंचायतों में मंगलवार से प्रारम्भ होने वाले टीकाकरण अभियान को सरपंचों, वार्ड पंचों के सहयोग से सफल बनाने के लिए सोमवार को पंचायत समिति बकानी के सभागार में जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीका एवं कोविड़ उपयुक्त व्यवहार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सरपंच और वार्ड पंचों को महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए सभी सरपंचों एवं वार्ड पंचों का आह्वान किया कि वे तन, मन से इस टीकाकरण अभियान में मिलकर अपनी ग्राम पंचायत में शत् प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी सरपंच और वार्ड पंच मेरी पंचायत-मेरी जिम्मेदारी, मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी की भावना से जिस प्रकार चुनाव के दौरान प्रत्येक वोटर को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाता है उसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए और इस टीकाकरण अभियान को उत्सव की तरह मनाएं।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निधि बीटी ने कहा कि जब तक एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित रहता है तब तक हम असुरक्षित है। हमारा लक्ष्य शत् प्रतिशत टीकाकरण है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणानुसार जिले की जिन ग्राम पंचायतों में 80 प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा उन ग्राम पंचायतो को विकास के लिए 50 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद ने बताया कि पंचायत समिति बकानी की 25 ग्राम पंचायतों में मंगलवार से टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन 400 व्यक्तियो को टीकाकरण किया जाएगा। इस प्रकार प्रतिदिन पंचायत समिति बकानी में 10 हजार व्यक्तियों के टीका लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बकानी में टीकाकरण अभियान सात दिवस तक चलेगा। विकास अधिकारी शिव सिंह पोषवाल ने सभी सरपंचो एवं वार्ड पंचो से इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम