बेसहारा गायो का सहारा बनी रूद्र सेना,गयो को खिला रही हरा चारा

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन 27 जून l रूद्र सेना युवा शक्ति झालावाड़, राजस्थान के रुद्र सेना गोसेवा टीम झालावाड द्वारा कोरोना महामारी के चलते रुद्र सेना गोसेवा टीम द्वारा बेसहारा गोवंश को दिनांक 26 जून 2021 को झालरापाटन  सिटी के अंदर व परकोटे के बाहर बेसहारा गोवंश को घूम घूम कर चारा खिलाया गयाl समय शाम को 5:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक खिलाया गया l वहां मौजूद झालावाड़ जिला अध्यक्ष एवं राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य गो सेवक लक्ष्मण सिंह  सैनी एवं झालरापाटन तहसील गोरक्षा प्रमुख बजरंग सिंह गुर्जर व तहसील सह गोरक्षा प्रमुख मुकेश गौड़ पिपलोटीया , जिला मीडिया प्रभारी कमलेश  सोनी, ग्राम गिन्दौर अध्यक्ष कविराज मेघवाल, सचिव गोविंद बागरी, ग्राम गिन्दौर कोषाध्यक्ष जयेश शर्मा कार्यकर्ता लक्ष्य मेहरा  झालावाड़, महावीर  वैष्णव झालावाड़, हर्ष  मेहरा झालावाड़, झालरापाटन से अध्यापक अभिषेक  नामदेव, लखन गिन्दौर, विशाल  गिन्दौर, जितेंद्र सिंह  गुर्जर, लखन सिंह  गुर्जर नलखेड़ा वाले, अमित सिंह  गुर्जर, कृष्ण पाल  सिंह  गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर, नितेश सिंह, भैरू सिंह गुर्जर अभय प्रताप सिंह सैनी, दीपक  बागरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहेl 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम