टीकाकरण सरकार की पहली प्राथमिकता-जिला कलक्टर

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़ 20 जून। पंचायत समिति झालरापाटन की 30 ग्राम पंचायतों में चल रहे टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए रविवार को जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने दुर्गपुरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, गागरोन तथा ग्राम पंचायत कोलाना के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से टीका ही हमें बचा सकता है टीकाकरण के प्रति कोई भी झालावाड़वासी किसी भी प्रकार की भ्रांति ना पालें। टीका कोविड़ महामारी से लड़ने में पूर्णत प्रभावी एवं सुरक्षित है। सभी ग्रामवासी इस टीकाकरण अभियान को उत्सव की तरह मनाएं। कोरोना महामारी के कारण हम सामान्य जीवन यापन नहीं कर पा रहे है तथा सरकार की पूरी मशीनरी इस महामारी को समाप्त करने में लगी है। पूर्व की भांति सामान्य जीवन चलें इसके लिए टीकाकरण सरकार की पहली प्राथमिकता है।

हजरत ख्वाजा हमीदउद्दीन चिश्ती की दरगाह में दुकानदारों, खादिमान कमेटी के सदस्यों से की समझाइश

गागरोन किले में स्थित हजरत ख्वाजा हमीदउद्दीन चिश्ती की दरगाह में जाकर जिला कलक्टर ने खादिमान कमेटी के सदस्यों एवं दुकानदारों से टीकाकरण के प्रति किसी भी प्रकार की भ्रांति ना पालने और कोरोना से जीवन रक्षा के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के अधिक व्यक्तियों का बिना किसी धर्म, जाति, लिंग भेद के टीकाकरण करवाने का आग्रह किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झालरापाटन अली मोहम्मद, कोलाना ग्राम पंचायत के सरपंच रामचन्द्र, नगरपरिषद् पार्षद फारूख अहमद, नायाब सदर खादिमान कमेटी गागरोन शरीफ सरफराज अली गानफीस शेख सहित सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच, आशा एवं आगनबांडी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम