झालरापाटन प्रधान ने किया गांवो का दौरा
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन 23 जून । झालरापाटन प्रधान श्रीमती भावना झाला ने उप प्रधान उमा पाटीदार व अतिरिक्त विकास अधिकारी राधेश्याम भील के साथ सुदूर जंगलों में स्तिथ गांवो का दौरा किया ।
प्रधान साहब व टीम जब दुर्गपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण का निरीक्षण करने गई तो वहाँ जानकारी मिली कि सुदूर गांव धनवास ,कोटड़ा जहाँ पर अधिकांश बंजारा जाति के लोग निवास करते है वह वैक्सीनशन के लिए तैयार नही है ,तो प्रधान तुरंत टीम के साथ उन गांवों में गई और घर घर जाकर लोगो को समझाया उनके मन मे जो भी भ्रांतियां थी उन्हें दूर किया ,तब लोग वैक्सीनशन के लिए तैयार हुए उसी प्रकार ग्राम पंचायत टांडी सोहन पूरा का दौरा किया वहा के सुदूर ग्राम सालकी डूंगरी ,गऊपुरा, गणेश पूरा के लोगो से शत प्रतिशत वैक्सीनशन हेतु ओर टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की , सभी जगह पंचायत स्तरीय कार्मिकों ने सामूहिक प्रयास बहुत अच्छा किया है जिससे वैक्सीनशन कि दर बढ़ी हैं।
दुर्गपुरा में रोजगार सहायक अनित पाटीदार ,पंचायत सहायक रूपेश कुमार साथ रहे , टांडी सोहनपुरा में सरपंच प्रतिनिधि नन्दलाल भील , पटवारी अंतरा रावल, व पंचायत सहायक हुकुम चंद शर्मा भी साथ रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें