जिले में 6 लाख से अधिक व्यक्तियों का हुआ कोविड टीकाकरण
राज की बातें / जयन्त पोरवाल:
‘‘48 प्रतिशत से अधिक को हुआ पहली डोज का टीकाकरण’’
झालावाड़ । कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने, संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने कोविड के कारण होने वाली जनहानि को न्यूनतम किए जाने तथा तीसरी लहर को रोकने व सीमित करने के उद्देश्य से राज्य में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि झालावाड़ जिले में अब तक 615304 पहली व दुसरी कोविड-19 वैक्सीनेशन की डोज लगाई जा चुकी है। पहली डोज से अब तक जिले के लगभग 506877 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके है। साथ ही दुसरी डोज से भी लगभग 108427 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके है। और वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
क्र.सं. क्षेत्र प्रथम डोज द्वितीय डोज कुल डोज
1. बकानी 88543 17898 106441
2. झालरापाटन 144429 31081 175510
3. खानपुर 38715 9372 48087
4. डग 46332 7728 54060
5. मनोहरथाना-अकलेरा 73599 14143 87742
6. सुनेल-पिडावा 67857 12989 80846
7. झालावाड़ शहर 47402 15216 62618
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. साजिद खान ने बताया कि जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन 16 जनवरी 2021 से आरम्भ किया गया था। वर्तमान में वैक्सीनेशन के 5 चरणों में 18 से 44 के युवाओं, 45 से 59 के व्यस्क, 60 से अधिक आयु के वरिष्ठजन, फ्रन्ट लाईन वकर्स, हैल्थ केयर वकर्स के कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।
जिमे में हैल्थ केयर वकर्स के पहली 13557 व दुसरी 10815, फ्रन्ट लाईन वकर्स के पहली 20350 व दुसरी 12360, 60 से अधिक आयु के वरिष्ठजन के पहली 137871 व दुसरी 50519, 45 से 59 के व्यस्क के पहली 121421 व दुसरी 31209 व 18 से 44 के युवाओं के पहली 213678 व दुसरी 3524 डोज लगाई जा चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें