विधायक नरेन्द्र नागर ने किया वीर हनुमान गोशाला का भूमिपूजन व शहीद मुकुट बिहारी मीणा के स्मारक के लिये की इंटरलॉकिंग की घोषणा

------खानपुर-----

राज की बातें / डॉ. देवी शंकर नागर 

विधायक नरेन्द्र नागर ग्राम बिलासरा में  वीर हनुमान गोशाला का भूमि पूजन किया। ग्राम वासियों के सहयोग से किया जायेगा गोशाला का निर्माण। 
विधायक नरेन्द्र नागर ने गोशाला समिति की मांग पर  की ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की।

उसके बाद लड़ानिया गॉंव पहुचकर शहीद स्मारक पर शहीद मुकुट बिहारी मीणा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही रक्त दाताओ को प्रमाण पत्र दिए। 
वीरांगना  अंजना मीणा के अनुरोध को स्वीकार करते हुऐ स्मारक स्थल पर इंटरलॉकिंग निर्माण की घोषणा की !?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम