सुदामा को न्याय दिलाने समाज आया मैदान में , माली समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

राज की बातें / डॉ. देवीशंकर

खानपुर , 23 जुलाई -

बेसार गाव तहसील खानपुर जिला झालावाड़ मे 10 जुलाई को विधुत लाइनो को ठीक करते समय 6.30 से 7 बजे के बीच विधुतकर्मियों की लापरवाही के कारण अचानक एल टी लाइन चालू हो गयी उस दोरान कार्यरत सविदा कर्मी सत्यनारायण सुमन (सुदामा) करंट से गंभीर रूप से झुलसकर खंबे से नीचे गिर गया एव इलाज़ के दोरान उसकी मोत हो गयी| माली युवा महासभा के जिलाध्यक्ष योगेश सुमन बालाजी ने बताया कि थ्री फेस बिजली नियमित रूप से कृषि कार्य हेतु बेसार क्षेत्र मे सुबह के समय 4बजे से 10 बजे तक दी जाती है परन्तु पहली बार शाम के समय करीब 6.41 पर थ्री फेस बिजली छोड़ने मे हत्या के षड्यंत्र जेसा प्रतीत होता है , मृतक सविदा कर्मी एक बीपीएल परिवार से है जिसकी मृत्यु बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई है, जिसके चलते आज समाज द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है |
माली युवा महासभा जिलाध्यक्ष योगेश सुमन बालाजी ने बताया की ज्ञापन में हमने मांग की है की विषय की निसपक्ष जाच होनी चाहिए एव दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ,मृतक सविदा कर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप मे 50 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाए ,मृतक के परिवार मे किसी एक परिजन को विभाग द्वारा स्थाई सरकारी नौकरी प्रदान की जाए 
, मंगलवार तक उचित कार्यवाही नहीं किये जाने पर बुधवार के दिन उग्र आंदोलन किया जाएगा| जबकि पूर्व में इस संदर्भ में भाजपा युवामोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ द्वारा भी jvvnl के मैनेजिंग डायरेक्टर को ईमेल के माध्यम से 3 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया था जिसमे पार्थ ने घटना  की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की साथ ही मृतक संविदाकर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रूपये की राशि  एंव मृतक के परिवार को विभाग द्वारा स्थाई सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है |
इस अवसर पर (ओम जी सुमन पिपलाज सरपंच ),ओमजी सुमन गोलाना(जिला परिषद सदस्य झालावाड़),बिरधीलाल जी सुमन(सरपंच गोलाना),अर्जुन सुमन सरपंच लायफल,सुरेंद्र गहलोत ,महेंद्र सुमन,नरोतम सुमन ,मुकेश सुमन, हर्षित सुमन,ललित सुमन,हरीश सुमन,महावीर सुमन, दिनेश सुमन, मोनू सुमन,पुरषोत्तम सुमन पुरमचंद सुमन मुकेश माली गोल्याखेड़ी,सतवीर सुमन,जुगल किशोर सुमन,मुकेश सुमन मायरा, शंकर सुमन, सत्यनारायण बेसार, मुरारी सुमन बरखेड़ा, चिंटू सुमन बेसार, अनिल सुमन शौरभ सुमन बेसार ,सोमेश सुमन,देवीशंकर सुमन गोलाना नरेंद्र सुमन सोनू सुमन, दुर्गेश सुमन,हनुमान सुमन ,राहुल सुमन, रिंकू सुमन बेसार, दिनेश सुमन बेसार, धीरज सुमन बेसार, केशव सुमन बेसार, दीपू सुमन,गजेंद्र सुमन,हितेश सुमन,आदि समाज बंधु उपस्थिति रहे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप