आरएएस परीक्षा में उतीर्ण होने पर देदिया निवासी शुभम नागर को विधायक नागर ने दी बधाई व शुभकामनाएं

राज की बातें / खानपुर

विधायक नरेन्द्र नागर ने आरएएस परीक्षा  को उत्तीर्ण कर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छोटे से गांव देदिया निवासी शुभम नागर पुत्र जीतमल नागर ( Xen)  से मुलाक़ात की। 

इस सफलता के लिए विधायक महोदय ने बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। 
आरएएस में खानपुर श्रेत्र के युवाओं का चयन होना हम सब के लिये गौरव की बात है ।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम