नगरपालिका ने अवैध निर्माणों पर चलाया पीला पंजा

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। वसुंधरा कॉलोनी, तालाब के किनारे लगभग एक दर्जन कच्ची बाउंड्री और एक पक्का मकान पालिका द्वारा तोड़ा गया । झालरापाटन में इन दिनों अवैध निर्माण और अतिक्रमण चरम पर है । जगह जगह अवैध निर्माण कर पालिका की भूमि पर कब्ज़ा करना आम बात हो गयी है । झालरापाटन नगरपालिका अध्यक्ष ने अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए इन्हें हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। कार्यवाही में रवि राठौर राजस्व निरीक्षक, मोहन सोनी कनिष्ठ लिपिक, स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक कलोसिया एवं एक दर्जन सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की गई।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम