बत्ती गुल, मीटर चालू

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। झालरापाटन में इन दिनों बिजली विभाग इस बात को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। यहां पर किसी भी वक़्त बिजली गुल हो जाती है लेकिन बिजली का बिल पहले से ज्यादा आता है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने में पल्ला झाड़ लेते है और सारी गलती अपने से नीचे वाले कर्मचारियों की बता देते है। मेंटिनेंस के नाम पर घंटो बिजली गुल रहती है फिर भी दिन में 5 से अधिक बार अघोषित कटौती होती है। पूछने पर संतोषजनक जवाब भी नही दिया जाता। बिजली बंद रहने से कभी कभी पेयजल वितरण भी प्रभावित होता है । बिना बिजली के जलदाय विभाग की पानी की बड़ी टंकी नही भर पाने से जलापूर्ति भी प्रभावित होती है।जिससे जनता को दोहरे संकट का सामना करना पड़ता है। शहर में कई मोहल्ले ऐसे है जहाँ बिजली की हाई टेंशन लाइन में आंकड़े डालकर लोग बिजली चोरी कर रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते हैं। इस चोरी हुई बिजली का भुगतान भी ईमानदार उपभोक्ता अपनी जेब से करता है। विभाग की लचर व्यवस्था आमजन की परेशानी का कारण बनी हुई हैं। लापरवाह कर्मचारियों और सुस्त अधिकारियों की अनदेखी के कारण आये दिन फाल्ट होते रहते है और फिर वही बत्ती गुल लेकिन मीटर चालू।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप