वल्लभ पित्ती ग्रुप ने किया उड़न परी पूजा तेजी को सम्मानित

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। पटियाला पंजाब में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगीता में 10 हज़ार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतने वाली पूजा तेजी को आज झालावाड की औद्योगिक इकाई श्रीवल्लभ पित्ती के प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें उनके प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया ।मंगलवार शाम श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप परिसर धानोदि में आयोजित कार्यक्रम में झालावाड की उड़न परी पूजा तेजी का सम्मान किया गया, पित्ती ग्रुप के सीईओ राजपाल सिह, संमस्त अधिकारी वर्ग, कर्मचारी और कामगारों ने करतल ध्वनि से पूजा तेजी का सम्मान किया, इस अवसर पर राजपाल सिंह ने पूजा तेजी का अभिनन्दन करते हुए आश्वासन दिलाया कि जब भी उन्हें कही भी प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में जाना हो तो तुरंत उन्हें सूचित करें उसकी सारी व्यवस्था का खर्च कम्पनी वहन करेगी , पित्ती ग्रुप के निदेशक श्री विनोद जी पित्ती ने विशेष तौर पर इस कार्य के लिए निर्देश दिया है। कम्पनी द्वारा विजेता पूजा को स्मृति चिन्ह शाल और पुष्प गुच्छ के साथ आर्थिक सहायता पैकेज भी दिया गया । अपने स्वागत से अभिभूत पूजा ने सभी को धन्यवाद देते हुए आगे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आश्वासन दिया और वहां उपस्थित कर्मचारियों से आह्वान किया कि मेहनत और लगन से सब कुछ किया जा सकता है इसलिए कड़ी मेहनत कर अपबे लक्ष्य को हासिल करना चाहिए । इस अवसर पर पित्ती ग्रुप के अधिकारी कर्मचारी गण और अन्य विशिष्ट अतिथि जिनमे ओलम्पिक संघ अध्यक्ष ,ज़िला खेल अधिकारी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप