बारिश से बोरखेड़ी पुलिया पर आया पानी, आवागमन हुआ बाधित

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

सुनेल। गांव बोरखेड़ी में लगातार तीन घंटे बारिश होने से गांव की पुलिया पर पानी आगया, जिससे आवागमन बाधित रहा। पुलिया पर चार से पांच फिट पानी होने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पानी के साथ साथ कांटो का झुंड भी पुलिया पर आ गया जिसे एक बहादुर लड़के ने अपनी जान की बाजी लगाकर पानी में बहा दिया। गांव में छोटी पुलिया होने से थोड़ी बारिश से ही पानी पुलिया के ऊपर निकल जाता है और आवागमन बाधित हो जाता है। 2 से 3 घंटे तक इंतजार करने के बाद पुलिया पर आगमन फिर से चालू हुआ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम