डाइट द्वारा शोध पत्रिका शोध-अर्णव का किया गया प्रकाशन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान झालरापाटन द्वारा सत्र 2020-21 में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न आयामो, कार्यक्रमो और कोविड-19 के दौरान अधिगम सम्बंधित शोध कार्य करवाया गया। जिसमें जिले के करीब 50 शोधार्थियों ने सर्वे, एक्शन रिसर्च, शोध करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसका प्रकाशन डाइट द्वारा जिला स्तरीय शोध संकलन पत्रिका शोध-अर्णव के रूप में किया गया। इस कार्य को राज्य स्तर पर भी बहुत सराहना प्राप्त हुई है। इस पत्रिका की एक एक प्रति जिले के सभी पीईईओ को भी उपलब्ध कराई जाएगी। डाइट द्वारा आगे भी इस तरह के कार्य को अगले स्तर तक ले जाने की योजना का निर्माण भी किया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम