रटलाई के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती व खानपुर बकानी केविधायक नरेंद्र जी नागर का जन्मदिन

------ रटलाई----- 
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की जन्मजयंती व खानपुर बकानी के विधायक नरेंद्र जी नागर का जन्मदिन मनाया इस अवसर पर  सभी कार्यकर्ता राधा कृष्ण गौशाला रटलाई  मै पहुँचे वहा सबसे पहले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व गौशाला परिसर मै 10 पौधारोपण किया गया खानपुर बकानी के लोकप्रिय विधायक नरेंद्र जी नागर का जन्मदिन मनाया सभी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दुसरे कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया जन्मदिन के अवसर सभी कार्यकर्ताओं ने गौशाला मै गांयो को हरी घास खिलाकर हमारे जनसेवक जन जन के नेता नरेंद्र जी नागर का जन्मदिन मनाया इस अवसर 
भारतीय जनता पार्टी के मंण्डल अध्यक्ष अमरलाल लोधा महामंत्री इन्द्र सिंह गुर्जर वरिष्ठ नेता सुजानसिंह गुर्जर संरपच महेन्द्र सिंह लोधा राजुलाल भील रटलाई जनपद शिवनरायण माली बाबू महेर जनपद कालुलाल लोधा देवराज लोधा युवा नेता भाई प्रशान्त पोसवाल एसी मंडल अध्यक्ष राधेश्याम महेर नानुराम जी बैरवा हेमराज पथरीया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विक्रमसिंह सौलकी मुस्ताक भाई घनश्याम पालीवाल सभी कार्यकर्तमौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम