नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन ने आवश्यक खाद्य सामग्री में बड़ते दामो के खिलाफ किया प्रदर्शन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी के आवाहन पर नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन मैं नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर के नेतृत्व मैं देश की भाजपा की केन्द्र   सरकार के द्वारा बेहताशा बड़ते पैट्रोल, डीजल एव आवश्यक खाद्य सामग्री में बड़ते दामों के खिलाफ झालरापाटन पैट्रोल पम्प पर प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमे लोगो ने और कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयो ने बड़ चडकर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सत्ता के मद में देश की जनता को त्रास दे रहे हैं वह यह भूल गए कि इस जनता ने ही उन्हें प्रधानमंत्री तक पहुंचाया है उनकी गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश  को अर्थव्यवस्था के गहरे संकट में डाल दिया है। पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ती महंगाई से अब जनता पूर्ण रूप से त्रस्त हो चुकी है, और अब यह भार  सहन करना मुश्किल हो रहा है।

खादी ग्राम प्रदेश सचिव नंदलाल राठौर ने कहा कि देश की जनता अब मोदी सरकार से उठ चुकी है,  कार्यकारिणी सदस्य रूपसिंह राठौड़  ने कहा महंगाई चरम  सीमा पार कर चूकी है। प्रधानमंत्री जीडीपी बड़ाने के बजाय मंत्री बड़ा रहे है, विक्रम राय कुमावत, सुरेश राठौर, दिनेश कोठारी, अंतरिक्ष माथुर, इम्तियाज हुसैन, गजेंद्र सच्चर, पार्षद नवीन मेघवाल, रिजवान अहमद,  बालचंद, कासिम भट्टी, अंबेश मीणा, नरेंद्र प्रिंस, इरफान अली, विकास गुप्ता, विनोद राठौर, शैलेंद्र राठौर बोनी, पंकज शर्मा, विजय शर्मा, हिमांशु सोगानी, गौरव जैन, जय कुमार,  मोहम्मद इस्माइल अंसारी, कैलाशचंद यादव, भाया शर्मा, विक्की शर्मा इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप