ज्ञापन देने के बाद भी सो रहे जिम्मेदार, पीने के पानी को भी तरसे लोग

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन । नल में पानी न आने से बडी समस्या। शिव कालोनी गिंदोर, शीतला माता रोड,  वार्ड नंबर 34 में नल नहीं आने के कारण दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिसमे बावड़िया आदि शामिल है। बावड़ियों का पानी पिने से बच्चे गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे है और जिन लोगो के पानी की आपूर्ति नियमित हो रही है वो लोग व्यर्थ पानी ढ़ोल रहे है। कुछ दिन पूर्व पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में जलदाय विभाग में पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था लेकिन अब तक शहर में जलापूर्ति के हालात नही सुधरे। गोपाल सोनी, भवानी लाल मेघवाल मुकेश बागरी, भेरूलाल सोनी, श्री लाल वर्मा, लालचंद मेघवाल, जेयेश शर्मा,  ललित शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल, दुर्गेश वर्मा, कंचन बाई, शांति बाई, गायत्री सोनी, मनोज कुमार भील आदि कई वार्ड वासी काफ़ी दिनों से पानी के लिए तरस रहे है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप