कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामले में विधायक दिलावर की प्रशासन से तकरार

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। झालरापाटन में कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामले में आज उनके परिवार से मिलने जा रहे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को झालावाड़ सीमा से पहले ही भारी पुलिस जाब्ते ने रोक लिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा प्रदेश मंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, सांसद सी.पी. जोशी और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने अधिकारियों से कहा कि हम मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे हैं हम कोई आतंकवादी नहीं है जो आप हमें रोक रहे हो। मदन दिलावर ने अधिकारियों से कहा कि आप हमें भले गोली मार दो लेकिन हम जाकर ही रहेंगे। दिलावर ने कहा कि जब युवक की हत्या हो रही थी उस समय आपका पुलिस प्रशासन सोया हुआ था और जब हम संवेदना प्रकट करने जा रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल को पुलिसकर्मियों ने रोका तो दिलावर नाराज हो गए और बाद में दिलावर के साथ प्रतिनिधिमंडल में आए सांसद सीपी जोशी और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने धरना दे दिया। विधायक मदन दिलावर प्रतिनिधिमंडल के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनको झालावाड़ नहीं जाने दे रहे थे। यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी पुलिस ने धरनास्थल पे नही जाने दिया।हालांकि बाद में प्रशासन ने बीच का रास्ता निकालकर कृष्णा वाल्मीकि के परिवार को झालावाड़ लाकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल से मिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप