श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित रक्तदान शिविर में 143 यूनिट किया रक्तदान
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। भतीजे की छठी पुण्यतिथि पर 60 वर्ष के बुजुर्ग काका ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजली। शहर के चन्द्रभागा नदी के तट पर रक्तवीर समूह के तत्वावधान में आज स्वर्गीय तूफान सिंह गुर्जर की छठी पुण्यतिथि के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़,श्याम फौजी, पूर्व पार्षद शिवराम गुर्जर ने स्वर्गीय तूफान गुर्जर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शुभारंभ के बाद रक्तदान करने के लिए युवाओं ने भारी संख्या में बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर के दौरान अपने भतीजे को श्रद्धांजलि देने की चाह में 60वर्ष के काका मोहन गुर्जर ने रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया और उन लोगो के लिए एक मिसाल कायम की जो खुद को कमजोर बता कर रक्तदान करने से दूर भागते है और जरूरत पड़ने पर बहाना बनाते है। करीब 4 घण्टे चले शिविर में 143 रक्तवीरो ने रक्त रूपी श्रद्धांजलि देकर मानवधर्म निभाया।
रक्तदान शिविर में इनका रहा सहयोग
टीम रक्तवीर समूह के रवि गुर्जर, हेमंत प्रजापति,प्रदीप गुर्जर (पप्पू) सुनील गुर्जर ,शुभम,सुरेश गुर्जर, विष्णु,प्रेमचंद, ब्रजेश,विष्णु मेघवाल,श्याम प्रकाश, अजय पुष्पद,माणक प्रजापत, हुकुम प्रजापत, शम्भु गुर्जर,राजू गुर्जर, प्रभु गुर्जर,ईश्वर गुर्जर,पार्षद मंगल गुर्जर, अशोक गुर्जर,लोकेश गुर्जर,परमानंद,राजू भाई। रक्तदाता समूह के अजय गोयल, राहुल सोनी,पार्षद पंकज वैष्णव, पार्षद अजय कुशवाह, मनीष प्रजापति सहित नवलखा किला समिति, बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान,संकट मोचन हनुमान सेवादल और धार्मिक ,राजनीतिक ,सामाजिक कार्यकर्ताओं का रक्तदान शिविर को विशाल रूप देने में सहयोग रहा। टीम रक्तवीर के रवि गुर्जर ने शिविर को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों और रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें