चोरी के केस में 2 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया है अतः समस्त थाना अधिकारियों को वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत थाना कोतवाली झालावाड़ जिला द्वारा दिनांक 05.08.2021 को करीब 2 साल से चोरी के केस में फरार चल रहे स्थाई वारंटी प्रहलाद भील को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत कुछ समय में कोरोना संबंधी  ड्यूटीयो में व्यवस्था के कारण पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश उनके संबंध में आसूचना संकलन एवं उनकी गिरफ्तार के प्रयासों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने से राज्य सरकार द्वारा सामान्य गतिविधियों के हेतू चरणबद्ध रूप से अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। स्पष्ट है कि ऐसा होने से अपराधियों की गतिविधियां एवं आवागमन भी पड़ेगा जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक होने से समस्त वांछित अपराधियों विशेष रुप से जघन्य अपराधियों अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थानाधिकारियों को वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में व अमित कुमार आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के निकटतम सुपर विजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया टीम द्वारा आसूचना संकलन कर एक्शन प्लान के तहत कस्बा झालावाड़ से आज दिनांक 05.08.2021 को शहर झालावाड़ से न्यायलय एम. जे.एम कोर्ट झालावाड़ से जारी स्थाई वारंट में करीब 2 साल से चोरी के केस में फरार चल रहे स्थायी वारंटी प्रहलाद पुत्र देवीलाल जाति भील उम्र 40 वर्ष निवासी राजपुरा पीएस सारोला हाल मुंडेरी थाना मंडावर जिला झालावाड़ राजस्थान को शहर झालावाड़ से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। थाना कोतवाली झालावाड़ द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस टीम में थानाधिकारी थाना कोतवाली बलवीर सिंह थाना अधिकारी, कमरुद्दीन हेड कनिष्ठ, राजेश स्वामी कनिष्ठ, रामरतन कनिष्ठ, श्यामलाल कनिष्ठ, चंद्रशेखर कनिष्ठ रहे।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम