हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 75वां स्वतंत्रता दिवस
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। 75वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2021 को जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण झालावाड़ जिले में कोविड-19 के संक्रमण प्रसार को ध्यान में रखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु बैठक का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाए जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए गए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड झालावाड़ में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, परेड निरीक्षण, पुलिस, होमगार्ड एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा मार्चपास्ट, राज्यपाल का संदेश पठन, उत्कृष्ट कार्य निष्पादित करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र वितरण प्रदान किए जाएंगे तथा मुख्य अतिथि द्वारा जिला स्तरीय समारोह को सम्बोधित किया जाएगा। इसके पश्चात् लघु नाटक, लोक नृत्य, सामूहिक भारतीयम् व्यायाम प्रदर्शन, बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिला कलक्टर प्रातः 8 बजे अपने निवास पर तथा तथा प्रातः 8.15 बजे मिनी सचिवालय स्थित कलक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।
जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि समारोह के दौरान आने वाले आगन्तुकों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार मुंह पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करने तथा सैनिटाईजर का उपयोग करने का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार गर्ग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभिंक हंसराज मीणा, तहसीलदार झालरापाटन रामनिवास मीणा, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, सीओ स्काउट रामकृष्ण शर्मा, प्रशिक्षण आयुक्त कृष्ण मोहन देवड़ा, अलीम बेग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें