धरणीधर निर्माण समिति के अध्यक्ष का किया झालावाड धाकड़ समाज के द्वारा स्वागत सम्मान
राज की बातें
खानपुर। खानपुर में धाकड़ समाज के द्वारा 3 करोड़ की लागत में बन रहे धरणीधर मंदिर व धरणीधर गार्डन का निर्माण कार्य बहुत कम समय मे पूर्ण कर समाज को समर्पित करने पर धरणीधर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री रामहेतार जी ए.ई.एन. खेड़ली मीरा वालों का आज धाकड़ समाज झालावाड़ द्वारा स्वागत व अभिन्नदन किया गया।
अध्यक्ष रामहेतार नागर ने बताया कि समाज के साहयोग से ये प्रोजेक्ट सही समय पर पूरा हुआ है। ये पूरे हाड़ौती का सबसे बड़ा परिसर है जो बेहतरीन सुविधाओ से लैस है।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें