प्रभारी मंत्री व खनन मंत्री के दौरे के बाद किसान ,व्यापारी, ओर गरीब इस उम्मीद में है कि उनके बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई जल्द हो : विधायक नरेन्द्र नागर

राज की बातें / खानपुर 

खानपुर में अतिवृष्टि से उभरे बाढ़ के हालातो ने किसानों , व्यापारियों और गरीबों की कमर तोड़ के रख दी है !

ऐसी भयानक स्थिति मैंने पहले कभी नहीं देखी बाढ़ के पानी से हजारों बीघा सोयाबीन, मक्का ,उड़द पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं चारों तरफ खेतो में पानी ही पानी भरा हुआ है !
वही रूपली नदी के तेज उफान से खानपुर के बाजार की सैकड़ों दुकानों में 5 - 7 फिट तक पानी भर जाने से किराना की , कपड़े की,  खाद बीज ,  स्टेशनरी ,ओर भी काफी दुकानों में  करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है !
 
वही बहुत से कच्चे मकान पानी के बहाव से धराशाई हो गए जिससे गरीबों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है लोगों के रहने की जगह नहीं बची है ! 
पानी के तेज बहाव से कहीं गांव की संपर्क सड़के व पुलियाए क्षतिग्रस्त हैं धरा अरनिया रोड की पुलिया है पानी में बह जाने से रास्ता वह आवागमन बंद है और 7 दिन होने के बाद भी उनकी स्थिति दुरुस्त नहीं हो पाई है ।
             मेरा सरकार से अनुरोध है कि आपके प्रभारी मंत्री जी खनन मंत्री व कांग्रेस के नेताओं ने काफी दौरे कर लिए हैं अब इस पर ध्यान देकर जल्द से जल्द किसानों , व्यापारियों व गरीबों के हुए नुकसान की भरपाई करवाने के लिए आगे कोई ठोस कदम उठाएं साथ ही जो पुलिया व सड़कें क्षतिग्रस्त हैं , उनको जल्दी ठीक करवा कर आवागमन की व्यवस्था सुचारु रुप से चालू करवाएं !

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खानपुर की स्थिति देखकर बहुत दुखी है उन्होंने कहा की पिछली सरकार ने खानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने व ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया था लेकिन सरकार बदल जाने की वजह से आज विकास के सब काम अधूरे पड़े हुए हैं और इस कांग्रेस सरकार ने यहां पर एक नया काम नहीं किया है जो काम भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत किए थे उनमें भी रोड़े अटका रखे है।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम