खण्डीया तालाब में किनारे बैठा युवक डूबा, रेस्क्यू टीम निकालने में जुटी

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। खण्डिया तालाब में आज शाम एक युवक के डूबने की सुचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। युवक का नाम संजय बताया जा रहा है जो कि जयपुर, विराट नगर का रहने वाला  है। संजय झालावाड़ में दिगम्बर फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। व्यक्ति के नदी में डूबने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। झालावाड खंडिया तालाब पर मौके पर थाना कोतवाली सीआई बलवीर सिंह मय जापते के मौजूद है व साथ ही रेस्क्यू टीम युवक को तलाशने कि पुरजोर कोशिश कर रही है।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम