तालाब में डूबे फाइनेंस कर्मी का शव मिलते ही परिजन बिलख उठे

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। शहर के खंडिया तालाब में देर शाम अपने मित्र के साथ नहाने गए निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संजय धानुका (25) का शव आज सुबह एसडीआरएएफ़ व पुलिस की रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। पुलिस द्वारा शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का शव बाहर निकालते ही उसके परिजन बुरी तरह बिलख उठे और माहौल गमगीन हो गया। अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि झालावाड़ के दिगंबर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संजय धानुका निवासी विराटनगर जयपुर अपने मित्र के साथ देर शाम शहर के खंडिया तालाब में नहाने गया था, जहां तालाब की पाल से अचानक उसका पैर फिसल गया और तैरना नहीं जाननेे के कारण गहरे पानी में डूब गया। सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा देर शाम से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था, जिसमें आज सुबह सफलता मिल पाई।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम