ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी, समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का किया सम्मान

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन । स्वतंत्र भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झालरापाटन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नगरपालिका झालरापाटन के तत्वाधान में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जैन चाँदवाड़ व उपाध्यक्ष दीपक राठौर ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद नेवी एन.सी.सी. अधिकारी कैलाश चंद बैरागी के नेतृत्व में एन.सी.सी. केडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में पालिका मनीष जैन चंदवाड, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रभा सेन, पार्षद महेश शर्मा, अजय कुशवाह, अंशु गुप्ता, नितेश परमार, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद कासिम भट्टी, नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता संदीप काशवानी, सहायक अभियंता, सुनील प्रजापत, विजय शर्मा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों एवं कोरोनाकाल में अपनी विशिष्ट सेवाएं देने वाले विभूतियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिलीप मित्तल ने किया।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप