अफीम मार्फिन जीरो प्रतिशत पर देने की मांग , बकानी के किसानों ने दिया विधायक नागर को ज्ञापन

राज की बातें / बकानी

बकानी तहसील क्षेत्र के अफीम उत्पादक  किसानों ने आज खानपुर -बकानी विधायक श्री नरेन्द्र नागर को वाट्सएप ओर ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर अफीम मॉर्फिन 0 प्रतिशत पर देने की मांग की गई जिसमें किसानों 2020-2021 को अफीम फसल में ओलावर्ष्टि व आंधी तूफान से भारी मात्रा में नुकसान होने के कारण वर्तमान में किसानों के द्वारा मापदण्ड में पूरी औसत दी गई जिसकी नीमच फेक्ट्री द्वारा मॉर्फिन नही बताने के कारण पूरे जिले के किसानों के  पट्टे  निरस्त होने जा रहे इससे पूरे जिले के अफीम उत्पादक किसान निराश है तथा वर्ष 2020-2022 के नुकसान को देखते हुए अफीम नीति में 0 प्रतिशत मॉर्फिन पर पट्टे की पोलिसी को वित्तीयमंत्रालय से बनवाकर किसानों को रहात प्रधान करवाने की मांग की गई ज्ञापन भेजने में  पूर्व प्रधान राय सिंह लोधा सीताराम रुहेला  बापुलाल लोधा दुलीचन्द लोधा रामनारायण लोधा मोतीलाल लोधा हरिराम तंवर पुरीलाल कवर लाल फूल चन्द सहित सेकड़ो किसान मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम