धाकड़ छात्रावास झालावाड़ के सामने नाला निर्माण करवाने के लिए धाकड़ समाज के द्वारा विधायक नरेंद्र नागर का किया गया सम्मान
राज की बातें
खानपुर। धाकड़ छात्रावास झालावाड़ को बने हुए बरसों बीत गए लेकिन वहां सामने नाला निर्माण नहीं होने से बरसात में सबको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके लिए समाज के लोगों ने विधायक नरेंद्र नागर से नाला निर्माण कार्य करवाने के लिए निवेदन किया जिसके लिए सांसद दुष्यंत सिंह ने सांसद कोष से विधायक महोदय के आग्रह पर पाँच साल पहले 5 लाख रुपये स्वीकृत किए लेकिन कांग्रेस के पार्षदों ने नाला निर्माण में रोड़ा अटकाये रखा। उसके बाद विधायक ने विधानसभा में दो बार सरकार से नाला निर्माण नही होने का प्रश्न पूछा। 5 साल बाद अब जाकर सभापति के सहयोग से नाला निर्माण कार्य पूर्ण हुआ इस पर झालावाड़ कन्हैया लाल नागर, श्री रामहेतार नागर,खेरली मीरा,
गिरिराज नागर, परशुराम नागर, लालचंद, हरिशंकर नागर, रामपाल नागर, रामनिवास नागर, धाकड़ समाज के द्वारा विधायक निवास कँवलदा पहुंचकर विधायक श्री नरेंद्र नागर का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक नागर ने क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री दुष्यंत सिंह का भी आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें