असामाजिक तत्वों का उत्पात, उखाड़ी वाकिंग ट्रैक की रेलिंग जाली
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। झालरापाटन चौपाटी पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान। नगर के गोमती सागर तट पर स्थित चौपाटी के वाकिंग ट्रैक पर निर्मित रेलिंग जाली इन दिनों अनदेखी का शिकार हो रही है। नतीजा यह है कि यहां रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जो नशीले पदार्थो का सेवन करते है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते है। लगातार दूसरे दिन भी रेलिंग और ज्यादा क्षतिग्रस्त की गई। एक तरफ की पूरी रेलिंग को आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों द्वारा तोड़ दिया गया लेकिन पुलिस और पालिका प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता नही दिख रहा। ऐसा लगता है जैसे प्रशासन इन असमाजिक तत्वों के आगे बेबस हो गया है या फिर किसी बड़े नुकसान के होने का इंतजार कर रहा है। चौपाटी पर देखरेख करने वाले गार्ड अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है। वाकिंग ट्रैक पर सुबह घूमने आने वाले लोगो का कहना है कि पास में स्थित बस्ती के उत्पाति लड़के इस तरह की हरकतें करते है।
"मामला संज्ञान में आया है, झालरापाटन थाने में इसकी FIR दर्ज कराकर जांच कराएंगे और वाकिंग ट्रैक की दीवार ऊंची कराएंगे जिससे कोई लांघकर ना आ सके।"
"वर्षा जैन चाँदवाड़"
नगरपालिका अध्यक्ष, झालरापाटन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें