दूषित पानी व् अप्रयाप्त जलापूर्ति के खिलाफ भाजपा ने किया मटकी फोड़ प्रदर्शन


राज की बातें / खनपुर : 

(पहले 15 दिन तक पानी को तरसते रहे और अब दूषित पानी पिने को मजबूर हे कस्बेवासी)

दूषित पानी पिने से बड रहा कस्बे सहित दर्जनों गाँवो में डायरिया और मलेरिया का खतरा

खानपुर कस्बे सहित दर्जनों गाँवो में लगातार दूषित पानी की सप्लाई  को देखते हुए खानपुर बकानी विधायक नरेंद्र नागर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय का घेराव कर कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिया

 विधायक नागर ने बताया कि खानपुर कस्बे में गंदे पानी सप्लाई का मामला गंभीर होता जा रहा हे ! खानपुर सहित दर्जनों गाँवो में पीएचइडी द्वारा पेयजल रोजाना जन सामान्य को उप्लब्ध कराया जाता हे ! 
                              लेकिन विगत 15 दिनों से पीएचइडी द्वारा दूषित एवं गंदा पानी जन सामान्य को उपलब्ध कराया जा रहा है जोकि खानपुर सहित दर्जनों गांव के वासियों के स्वास्थ्य के प्रति खतरनाक है !

पानी की पाइप लाइन जगह जगह पर क्षतिग्रस्त होने के कारण सीवरेज , नालियों का कीचड़, मृत पक्षी जानवर एवं पेयजल आपस में मिश्रित होने से लगातार घरो में मठमेला व् गंदा , बदबूदार पानी आरहा हे जिससे काफी गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ हे !

दूषित पानी से पथरी ,ज्वर, पीलिया , एवं पेट की गंभीर बीमारियां होने की संभावनाएं हैं वर्तमान में वैसे ही वैश्विक गंभीर महामारी से देश प्रदेश शहर एवं गांव जूझ रहा है ऐसी परिस्थितियों में जन सामान्य को दूषित पेयजल प्रदान कर एक और महामारी को पीएचडी आमंत्रित कर रहा हे !
पुरे कस्बे में आये दिन जलापूर्ति बाधित होती रहती हें पर्याप्त जल आपूर्ति नही होने बहुत से कालोनी वालो को पानी के लिए परेशान होना पड़ता हे व् टेल क्षेत्र में जलापूर्ति 10 – 20 मिनिट भी लगातार नही हो पाती हें !
             विधायक नरेंद्र नागर ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की कस्बे वासियों को जल्द से जल्द स्वच्छ पानी की सप्लाई  सुनिश्चित करें नहीं तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा !
इस दौरान जिला महामंत्री हेमंत सिंह सोजपुर , जिला मंत्री केशवपाठक , प्रधान शीला शर्मा, खानपुर मंडल अध्यक्ष ओम सुमन , रटलाई मण्डल अध्यक्ष ख्यालीराम जी , पनवाड़ मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र  श्रृंगी ,जिला परिषद सदस्य ओम पुष्पक,  भाजपा नेता महावीर गौतम, धनराज जी मेहता , जानकी लाल नागर , धर्मेंद्र पंचोली ,ओम मरायता, रामेश्वर नागर , दिनेश कटारिया, सोनू सरपंच, योगेश सुमन , अभिषेक यदुवंशी , हेमेंद्र सिंह, इन्द्र सिंह गुर्जर जनपद देवराज लोधा हेमराज सुमन, इन्द्रराज खंडी, सुमन ,राजेन्द्र गुर्जर ,पिंटू पोरवाल ,  नफीस मंसूरी , अक्षय , मोनू विष्णु मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप