विधायक गोविंद रानीपुरिया ने किया जनसंवाद

 राज की बातें / एस.एन.गुर्जर :

मनोहरथाना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया भारतीय जनता पार्टी टीम के साथ क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। विधायक ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनी एवं हल कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मनोहरथाना प्रधान रामकन्या बाई, विधानसभा संयोजक भाजपा एस.एन.गुर्जर, देवेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष, घनश्याम भंडारी, ललित गुप्ता उप प्रधान प्रतिनिधि, पृथ्वीसिंह तंवर, मांगीलाल तंवर, परमानंद लोधा डाबली,,परमानंद लोधा, मांगीलाल गुर्जर पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पर्वत सिंह गुर्जर उप सरपंच रवासिया, मांगीलाल तंवर मदनपुरा, घनश्याम लोधा, रणजीत भील, गोविंद काबरा, गोपाल कोबरा, राकेश लोधा, रतनलाल पूर्व सरपंच टोडरीमीरा, राधेश्याम तंवर, सत्यनारायण तंवर, धीरजसिंह आदि पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम