जल समस्या को लेकर जनता में आक्रोश, भाजपा बोर्ड के पार्षदों ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथों

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। झालरापाटन में जलदाय विभाग की लापरवाही और जिम्मेदाराना रवैये के चलते शहर में लंबे समय नलों में पानी निर्धारित अवधि से भी कम समय और गंदा आ रहा है। पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने बताया कि जलदाय विभाग झालरापाटन को पूर्व में भी कई बार समस्या से अवगत करवा दिया है जिसके बावजूद शहर की कई कॉलोनियों में एक-दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही जिसमे भी महज 10 मिनट तक पानी दिया जा रहा है। कम समय जलापूर्ति और गन्दे पानी की लगातार शिकायत के बाद भी नलों पानी नही आने से जनजीवन और रोजमर्रा के कार्य बाधित हो रहे है। इसको लेकर शहर की जागरूक जनता ने आज आक्रोशित होकर पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ और उपाध्यक्ष दीपक राठौर के नेतृत्व में जलदाय विभाग के लापरवाह अधिकारियों के कार्यालय को बन्द कर अधिकारी को जनता के सामने प्रस्तुत कर खरीखोटी सुनाई। इस दौरान आक्रोशित जनसमूह ने अधिकारियों के हाथ पकड़ स्थिति देखने के लिए भी चलने के लिए कहा।




घण्टे भर तक चली बहस के बाद एक्सईएन ने मौके पर जनता की समस्या का 2 दिन में समाधान करने का दिया आश्वासन


जलापूर्ति की समस्या को लेकर घण्टे भर से  अधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों और जनता के बीच चली बहस के बाद एक्सईएन जब मौके पर पहुँचे तो आक्रोशित जनसमूह ने जेईएन और एईएन की लापरवाही से अवगत करवाते हुए दोनो पर कार्यवाही करने और जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की। इसके बाद एक्सईएन ने जेईएन और एईएन को पाबंद कर दो दिनों में नियमित जलापूर्ति की जाने बात कही और नल की व्यवस्था नही वहाँ टैंकर से पानी की सप्लाई करने के लिए दोनो अधिकारियों को पाबंद किया और एईएन को जब तक शहर की जल व्यवस्था नही सुधर जाए तब तक झालरापाटन रहने के लिए पाबंद किया। यही नही आमजन की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए 2 दिन में समाधान नही करने पर दोनो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का भी आश्वासन दिया।इस दौरान मौके पर मौजूद पार्षदो अधिकारियों पर सत्ता के दबाव होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप सत्ता के दबाव में शहर की जनता को जानबूझकर पानी की सप्लाई नही कर रहे जबकि पूर्व में ऐसी समस्या कभी नही आई महीनों से नलों में जलापूर्ति कम प्रेशर और गन्दे पानी की और निर्धारित समयानुसार नही की जा रही है। मामला की सुनवाई करते हुए एक्सईएन ने सख्ती बरतते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और जलापूर्ति सुचारू करने के आदेश दिए।


इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चाँदवाड़, नगरपालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर, भाजपा पार्षद महेश शर्मा, पंकज वैष्णव अजय कुशवाह, अंशु गुप्ता, राकेश भील, बालचंद्र मेघवाल, भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी सुमन रावल, योगेंद्र रावल सहित दर्जनों महिलाये और जागरूक नागरिक मौजूद रहे।











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप