जिले में पदों का सृजन करके नर्सेज को जिले में ही मिले पदस्थापन
झालावाड़। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत एवं 2018 नर्सेज
भर्ती संघर्ष समिति झालावाड़ के द्वारा संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर, महेन्द्र यादव, मानसिंह मेघवाल एवं अभिनव आचार्य के
नेतृत्व में नर्सेज भर्ती 2018 में चयनित होकर निदेशालय के आदेशों से झालावाड़ जिले
में अपनी सेवाएं दे रहे नर्सेज साथियो एवम पूर्व में जिले में पद विलोपन होने से
अधिशेष हुए नर्सेज साथियो को अपने गृह जिले में ही पदों का सृजन करवाकर नियुक्ति दिलवाने
हेतु श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय एवम जिले के समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों को
ज्ञापन देकर जिले में नए पदों का सृजन एवं पूर्व में विलोपन पदों का पुनः सृजन
करवाकर इन नर्सेज साथियो को राहत प्रदान करने की माँग की गई।
नर्सिंग भर्ती 2018 में कोटा संभाग से चयनित कार्यरत नर्सेज को मेरिट
के हिसाब से उनके गृह जिले में पदस्थापन दिया जाये।
यदि गृह जिले में पद रिक्त नही होतो संभाग में अन्य नजदीक जिले मे
पदस्थापन दिया जाये।
30/7/2021 को जारी की गयी पदस्थापन सूची में हुई त्रुटियों जैसे पति-पत्नी प्रकरण, मेरिट,एवं गृह जिले से दूर पदस्थापन,विकल्प भरने संम्बन्धित अनुभव की कमी आदि समस्याओं को ध्यान में रखते
हुयें दुबारा से विकल्प भरवाकर मेरिट सूची के आधार पर गृह जिले को प्राथमिकता देते
हुये पदस्थापन सूची जारी की जावें।
यदि गृह जिलों में पदस्थापन संभव नही हो तो ऐसी स्थिति में इन चयनित
अभ्यर्थियों को यथास्थान ही रखा जावें ताकि कोरोना योद्धाओं को मानसिक रूप से
प्रताडित होने से बचाया जा सके ।
क्योंकि नर्सिंग भर्ती 2018 में चयनित नर्सेज मे से अधिकतर नर्सेज
पहले से ही अपने गृह जिले से दूर अपनी सेवाएं दे रहे है । उसके बावजूद भी इन
नर्सेज को अपने गृह जिले से 500-700 किलोमीटर दूर पदस्थापन दिया गया है जो कि
न्यायोचित नही है ।
संघटन के जिला संरक्षक ज़ाकिर हुसैन मंसूरी, रमेशचंद पाटीदार, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक शर्मा, राधेश्याम पाटीदार जिला संयोजक अरुण श्रृंगी, प्रदेश प्रतिनिधि सुधांशु हर्षवाल, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष राजवर्धन दसाया, नरेन्द्र वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि जिले में पदों का सृजन होने से नर्सेज साथी अधिक ऊर्जा एवम सकारात्मकता के साथ कार्य कर सकेगे,क्योकि ये वही नर्सेज साथी है जिन्होंने इस वैश्विक महामारी में भी पूरी ईमानदारी एवम कर्तव्यनिष्ठा के साथ आमजन की सेवा की है,इसलिए इनका अधिकार भी बनता है कि इन्हें अपने जिले में भी सेवाएं देने का अवसर मिले जिससे ये अपने परिवार के साथ रहकर अच्छी मानसिकता से आमजन की सेवा कर सके साथ ही नए पदो का सृजन होने से जिले की चिकित्सा व्यवस्थाए भी ओर अधिक सुदृढ होगी। इस पर आदरणीय जिला कलेक्टर महोदय एवम सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी एवम चिकित्सा मंत्री जी से वार्ता करके उचित कार्यवाही हेतु आस्वस्त किया। इस दौरान मुरली मनोहर नागर, धर्मपाल सुमन, ममता मीणा, महेश जांगिड़, अजय मीणा, सीताराम मीणा, रानी नलगे, गौरव गौत्तम, बनवारी मेहरा, भारत बैरवा, रविराज राठौड़, पवन वर्मा, सुनील मेघवाल आदि नर्सेज साथी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें