मुस्लिम ब्रदर्स केयर फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। झालरापाटन में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झालरापाटन मुस्लिम ब्रदर्स केयर फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया। फाउंडेशन के सदस्य अब्दुल वहीद ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्लड डोनेशन केम्प रखा गया है, जिससे जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध हो सके। वही फाउंडेशन के द्वारा समाज हित में अग्रणीय कार्य करने वाले योद्धाओं का, समाजसेवियों का, पत्रकार समूह के सदस्यों का सम्मान किया गया। समारोह में सरपरस्त शहर काजी अली असगर साहब और मौलवी अब्दुल अजीज साहब । वही मुख्य अतिथि मोहम्मद सिद्दीक गौरी और मुबारिक मंसूरी रहे। सम्मानित सदस्यों में पार्षद मोहम्मद ख़ालिद, मोहम्मद कासिम भट्टी, रिजवान अहमद, शकील नागोरी, जब्बार बेग और मुमताज भाई रहे। केयर फाउंडेशन के कविम जैन को भी कोरोना में फाउंडेशन के द्वारा किये सामाजिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। वही पत्रकार आरिफ मंसूरी, भंवर लाल ठाकुर, अजय मोमिया, अरुण शौरी का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। समारोह में 100 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें