नगर विकास न्यास की अनदेखी का शिकार संतोष नगर कॉलोनी बनी टापू
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
कोटा। नगर विकास न्यास, कोटा द्वारा जहां एक और शहर में करोड़ो के विकास कार्य करने के दावे किए जाते है वही दूसरी और एक तस्वीर संतोष नगर कॉलोनी की इन दावों को झुठला देती है। कॉलोनी वासियो का कहना है कि यह कॉलोनी 15 साल पहले अप्परूव हुई लेकिन 15 सालो में यहां न तो न्यास सड़क बना सका ना नालिया। यहाँ तक कि मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। पानी की लाइन भी नही डली हुई।इस बाबत न्यास और स्थानीय पार्षद को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नही होती। 4 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण कॉलोनी में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। पानी की उचित निकासी की व्यवस्था भी न्यास नही करवा पाया। पानी भरा रहने से जलीय जीवों सांप, बिच्छू के निकलने का भी खतरा बढ़ गया है। पानी भरने से कीचड़ और गड्ढे हो गए है जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है। लगता है न्यास कोई बड़ी दुर्घटना होने के इन्तेजार में हैं तभी जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें