अस्पताल खुद वेंटीलेटर पर कैसे मिलेगा मरीजो को समय पर ईलाजसारोला , गाडरवाड़ा नूरजी, बकानी, रटलाई व खानपुर अस्पताल में डॉक्टर लगाने के लिए विधायक ने लिखा स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा को पत्र !
राज की बातें
##खानपुर : -
मौसम बदलने के साथ ही क्षेत्र में मौसमी बीमारिया बढ़ने से प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू , मलेरिया , सर्दी जुकाम , बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है ।
लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध नही होने से मरीजो को समय पर ईलाज नही मिल पा रहा है या घंटो अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है ।
सारोला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर 65 -70 गाँवो के 250 - 300 मरीज़ रोजाना आते है लेकिन अस्पताल में सिर्फ एक डॉक्टर होने से अस्पताल की पूरी व्यवस्था बिगड़ी हुई है ।
गाडरवाड़ा नूरजी पर काफी समय से डॉक्टर का रिक्त पद चल रहा है, बकानी, रटलाई अस्पतालों में भी कई पद रिक्त चल रहे है ।जिससे गाँवो में मरीजो को छोटी छोटी बीमारियों के ईलाज के लिए जिला मुख्यालय के अस्पतालों पर जाना पड़ता है ।
खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात करे तो यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ , शिशु रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजिशियन सहित काफी डॉक्टर के पद रिक्त है ।
भाजपा सरकार जाने के बाद अस्पतालों से बहुत से डॉक्टर्स के स्थानांतरण दूसरी जगह कर दिए गए है लेकिन आज तक उसके रिक्त पद सरकार नही भर पाई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें