सहकारी बैंक में चोरी के प्रयास का अभियुक्त हथियार सहित गिरफ्तार

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि दिनांक 5 अगस्त 2021 की रात्रि को सहकारी बैंक शाखा झालरापाटन में ताले तोड़कर चोरी का असफल प्रयास करने की वारदात का झालरापाटन पुलिस ने खुलासा कर वारदात में शामिल अभियुक्त मोहनलाल प्रजापत को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 अगस्त 2021 को परिवादी श्री राकेश कुमार शर्मा प्रबंधक सहकारी बैंक शाखा झालरापाटन ने सूचना दी कि झालरापाटन में बड़ा मंदिर के पास स्थित सहकारी बैंक शाखा में दिनांक 5 अगस्त की रात्रि के समय कोई अज्ञात चोर बैंक के पीछे की साइड के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गया तथा उसने बैंक के अंदर लगे हुए 6 ताले तोड़कर तिजोरी तक पहुंच गया। परंतु तिजोरी का ताला नहीं टूटने के कारण चोरी करने में सफल नहीं हो पाया। परिवादी द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर प्रकरण दर्ज कर वारदात में शामिल अज्ञात चोर की तलाश के सार्थक प्रयास प्रारंभ किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झालरापाटन मुख्य बाजार में स्थित बैंक शाखा में चोरी के प्रयास की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव के निर्देशन व आईपीएस श्री अमित बुडानिया सहायक पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के सुपरविजन में श्री जितेंद्र शेखावत थानाधिकारी थाना झालरापाटन के नेतृत्व में घटना में शामिल अज्ञात चोर की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज तथा कस्बे में मुख्य रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे संदिग्ध के फुटेज सोशल मीडिया पर पहचान हेतु प्रसारित किया गया तथा आसूचना संकलन किया गया। संदिग्ध की तलाशी के लिये दो अलग-अलग टीमें रवाना की गई। टीम द्वारा वारदात में शामिल अभियुक्त मोहनलाल पुत्र नारायणलाल जाति कुम्हार निवासी केसर कॉलोनी अकलेरा जिला झालावाड़ को गई रात्रि को अकलेरा नाका झालरापाटन से अवैध हथियार, धारदार चाकू और पेचकस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। विशेष टीम में श्री जितेंद्र शेखावत थाना अधिकारी, श्री राधा किशन उ.नि., हेड कानी. विश्वनाथ सिंह, महेंद्र पारेता, कानि. भरत लाल, बाबूलाल, मांगीलाल, प्रवीण व रवि (साइबर सेल) रहे। पूरे प्रकरण में श्री विश्वनाथ सिंह व भरत लाल की अहम भूमिका रही।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम