घटिया निर्माण की भेंट चढ़े शीतला माता मंदिर की सीढ़ी गिरी,बड़ा हादसा टला
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। पूर्व में ठेकेदार की लापरवाही और
नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते शहर का शीलता माता मंदिर भी घटिया निर्माण भी
भेंट चढ़ गया।आपको बता दे कि नगरपालिका ने द्वारा पूर्व में शहर के बहुचर्चित नई
सब्जीमंडी स्थित शीतला माता मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य करवाया था जिसमे वैसे
तो कई खामियां रखी गयी। इसमे से एक खामी यह रखी कि इसकी छत पर जाने की सीढ़ियों का
निर्माण मजबूती से नही किया गया जिसके चलते परिणाम यह हुआ कि शुक्रवार सुबह 5 बजे करीब सीढ़ियां गिर गयी। ऐसे में
सुबह जल्दी गिरने के कारण यहाँ बड़ा हादसा तो फिलहाल टल गया लेकिन यदि यही हादसा
दिन में होता तो यहाँ जानमाल की हानि हो सकती है।स्थानीय निवासियों की शिकायत पर
पार्षद पंकज वैष्णव ने इस मंदिर की सीढ़ियों के पुनः निर्माण का आश्वासन दिया और
ठेकेदार के निर्माण कार्य की भी जाँच करवाने की बात कही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें