धाकड़ समाज ने शोभायात्रा निकाल कर हर्षोल्लास से मनाई श्री धरणीधर जयंती महोत्सव , विश्वास और मेहनत का प्रतीक है धाकड़ समाज : नरेन्द्र नागर

राज के बातें / खानपुर :  धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर जयंती के उपलक्ष में धाकड़ समाज ने खलखली काली माता जी मंदिर से नवनिर्मित धरणीधर गार्डन तक शोभा यात्रा निकाली !
    कार्यक्रम की सुरुवात मुख्य अतिथियो द्वारा श्री धरणीधर भगवान का दीप प्रज्वलित कर की गई।
उसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया !

स्वागत के पश्चात धरणीधर परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खानपुर बकानी विधायक श्री नरेंद्र जी नागर रहे

सभा को समाज के पदाधिकारियों ने उध्बोधन के द्वारा  मार्गदर्शन प्रदान किया !

विधायक नागर ने अपने संबोधन में  स्व. दुर्गाशंकर जी अध्यापक को याद करते हुऐ  कहा कि गुरुजी ओर समाज ने  2 साल पहले जो सपना देखा था आज वो समाज के सहयोग से पूरा हो गया है ।
3.5 करोड़ में बना ये मैरिज गार्डन पूरी हाडोती में किसी सामाजिक संस्था का सबसे बड़ा परिसर है जो बहुत कम समय मे बनकर तैयार हुआ है
नागर ने कहा कि आज सामाजिक कुरूतियो को खत्म कर लड़कियों को पढ़ाने में समाज आज सबसे आगे है !
धाकड़ समाज अपनी मेहनत ओर ईमानदारी से क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रहा है !  समाज के लोग बहुत मेहनती है  , जो भगवान श्री धरणीधर की प्रेरणा से कड़ी मेहनत करके अपने आप को और समाज को आगे बढ़ा रहा है 
         साथ ही आज समाज के युवा पढ़ लिख कर प्रशासनिक सेवा में , इंजीनियरिंग के क्षेत्र में , स्वास्थ्य के क्षेत्र में , अपना परचम लहरा रहे हैं 

आज सभी क्षेत्रो में समाज के कर्मचारियों व अधिकारी अपनी ईमानदारी से पहचाने जाते है ।

आमसभा के बाद श्री धरणीधर भगवान की महाआरती कर भोजन प्रसाद वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान विजय शंकर जी , 84 गॉंव धाकड़ समाज रामकुंवार जी भंडारी , धरणीधर निर्माण समिति अध्यक्ष इंजी रामहेतार जी नागर खेडली मीरा , पूर्व मंडी चैयरमेन मोतीलाल जी नागर  , कोषाध्यक्ष मुरलीमनोहर चांपाखुर , सचिव दिनेश कटारिया , व काफी संख्या में समाज के वरिष्ठ नागरिक , माताएं बहने ओर युवा साथी मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप