विद्या सम्बल योजनान्तर्गत कोचिंग में शिक्षण कार्य के लिए करें आवेदन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों मे आवासित कक्षा 9 से 12 के बच्चो को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की कोचिंग विद्या सम्बल योजनान्तर्गत कोचिंग देने हेतु इच्छुक सेवानिवृत्त कार्मिक एवं निजी अभ्यर्थी 24 अगस्त, 2021 तक मय दस्तावेजों के संबंधित छात्रावासों में आवेदन कर सकेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरी शंकर मीना ने बताया कि इच्छुक आवेदक को निर्धारित प्रारूप में शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन करना होगा। जिले के सभी छात्रावासों के लिए पृथक-पृथक आवेदन करने हांेगे एवं चयनित अभ्यर्थियों को प्रति घण्टे की दर से मानदेय प्रदान किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम