ग्राम विकास संघर्ष समिति के द्वारा सरोला कला बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के भुगतान के लिए तथा बायपास का निर्माण शीघ्र करवाने के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया l
राज की बातें / सरोला कलाँ
आज 29 अगस्त 2021 को ग्राम विकास संघर्ष समिति सारोला कला के द्वारा सरोला कला बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के भुगतान के लिए तथा बायपास का निर्माण शीघ्र करवाने के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया l
ज्ञापन में यह मांग की गई है कि स्टेट हाईवे 74 का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है तथा सरकार के द्वारा प्रस्तावित बाईपास की भूमि अवाप्ति कर अवार्ड जारी किए हुए 1 वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है। खातेदारों की मुआवजा राशि का वितरण नहीं होने के कारण खातेदार को अपनी जमीन विक्रय करने और केसीसी निर्माण आदि सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गांव में बाईपास निर्माण नहीं होने से मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।
ग्राम विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ मालव, संयोजक विनय जैन उपाध्यक्ष भारत सोनी, सचिव पीयूष कुमार जैन,उपाध्यक्ष प्रेमचंद राठौर, महेश शर्मा और ग्रामवासियो के द्वारा ज्ञापन को पुलिस थाना अधिकारी को भूमि अवाप्ति अधिकारी महोदय में नाम दिया गया दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें