21 पेटी अवैध शराब के साथ बोलेरो चालक गिरफ्तार, बोलेरो जप्त

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि पुलिस थाना झालरापाटन द्वारा गत रात्रि को गश्त के दौरान एक बोलेरो वाहन में अवैध शराब की तस्करी करते हुए बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देसी शराब की कुल 19 पेटी में रखे 912 पव्वे व किंगफिशर बियर की 2 पेटी में रखी 24 बोतल को जप्त की। पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धू ने द्वारा वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चला रखा है। जिसके तहत समस्त थाना अधिकारियों को कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए हुए हैं। जिसके तहत श्री राजेश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ के दिशा निर्देशन में, आईपीएस श्री अमित कुमार बुडानिया सहायक पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के सुपरविजन में व श्री जितेंद्र सिंह थानाधिकारी थाना झालरापाटन के नेतृत्व में आज गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए रेलवे ब्रिज के नीचे भवरासा झालरापाटन से बोलेरो चालक को बोलेरो सहित डिटेन कर बोलेरो में भरी हुई देसी शराब के कुल 19 पेटी में रखे हुए कुल 912 पव्वे व किंगफिशर बियर की 2 पेटी में रखी 24 बोतल को जप्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में श्री जितेंद्र सिंह शेखावत थानाधिकारी थाना झालरापाटन, श्री मोहन चंद उ.नि., श्री शंकर लाल हैड कानि., श्री मुकेश चंद कानि., मदन मोहन कानि., संतोष कुमार कानि., सोनू सिंह कानि., नरेश कुमार चालक कानि. शामिल रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप