झालावाड़ नगर परिषद ने अतिक्रमण पर चलाया पिला पंजा

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी, झालावाड़ की अगुवाई में एवं आयुक्त नगर परिषद के नेतृत्व में झालावाड़ नगर परिषद द्वारा 9 सितंबर को नगर परिषद झालावाड़ को अतिक्रमण के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए नगर परिषद झालावाड़ द्वारा डॉ. रामवतार मालव द्वारा रूपाली ढ़ाणी के पीछे दीवार बनाकर किये गये अतिक्रमण, रेतवाड़ा मोहल्ला झालावाड़ में श्री गिरिराज सुमन द्वारा नगरपरिषद की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया एवं श्री अमीन पठान द्वारा इण्डियन टेंट हाउस के पास, संजय कॉलोनी नाले के उपर चबूतरा बनाकर टीनशेड के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने हतु नोटिस जारी किया गया। झालावाड़ शहर में भविष्य में भी अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम